अहमदाबादः महिला से सामूहिक दुष्कर्म और फ्लैट में डकैती के मामले पांच सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

अहमदाबादः महिला से सामूहिक दुष्कर्म और फ्लैट में डकैती के मामले पांच सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 11:26 PM IST

अहमदाबाद/पालनपुर, तीन नवंबर (भाषा) गुजरात के पालनपुर में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और डकैती में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत आरोपी पड़ोसी राज्य राजस्थान भागने की कोशिश कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने कहा कि आरोपियों पर अहमदाबाद के बोपोल इलाके में एक फ्लैट में 20 वर्षीय एक घरेलू सहायिका के साथ सामूहिक बलात्कार करने और नकदी, एटीएम कार्ड तथा वाहन लूटने का आरोप है।

वसावा ने बताया कि पांच आरोपियों में से तीन पंजाब के निवासी हैं, जबकि दो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों को बनासकांठा जिले में एक बस से राजस्थान भागने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया।

भाषा अभिषेक पारुल

पारुल