दरभंगा में एम्स से लोगों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा : नड्डा

दरभंगा में एम्स से लोगों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा : नड्डा

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) बिहार के दरभंगा में एम्स स्थापित करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि इससे राज्य के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और साथ ही डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बड़ा नेटवर्क उपलब्ध होगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार एम्स दरभंगा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित होगा और यह 1,264 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा।

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं दरभंगा, बिहार में नए एम्स की स्थापना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। इससे बिहार के लोगों को सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य देखरेख मिलेगी और डॉक्टरों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार होगा।’’

इस एम्स के केंद्र की मंजूरी की तारीख से 48 महीने के भीतर तैयार हो जाने की संभावना है।

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा