2380 new corona cases were found in the last 24 hours
Alert issued in Jagdalpur regarding Corona: जगदलपुर। बस्तर जिले में कोरोना और डेंगू का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। लंबे अरसे के बाद जगदलपुर में कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। इसको लेकर राज्य शासन ने अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद बस्तर में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
अब तक जगदलपुर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक संक्रमित को होम आइसोलेट किया गया है। फिलहाल बस्तर जिले के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा शहर के एक निजी अस्पताल में भी 50 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अलॉट किए गए हैं।
Read more: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पीएचई के अधिकारियों को लगाई फटकार, वायरल हो रहा वीडियो
Alert issued in Jagdalpur regarding Corona: दूसरी तरफ जगदलपुर में डेंगू को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बस्तर जिला महारानी अस्पताल में जरूरी तैयारियां कर लेने का दावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। हालांकि डेंगू का कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है।