Alert : मोमोज ने ली एक शख्स की जान, AIIMS ने दी सख्त हिदायत, ऐसे करे इसका सेवन, नहीं तो..
Alert: Momos took the life of a person, AIIMS gave strict instructions
नई दिल्ली। मोमोज को लेकर एम्स ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। एम्स ने यह बात एक सख्स के जान जाने के बात कही। अगर आप जल्दबाजी में मोमोज को चबा के खाने के बजाय सीधे निगल लेते है,तो आपकी जान जा सकती है।
एम्स के एक्सपर्ट ने ये कहा मोमोज को जमकर चबाएं और सावधानी के साथ निगलें। ऐसा ना करने से सेहत के साथ खिलवाड़ हो सकता है। इतना ही नहीं ये मोमोज आपकी जान पर भी भारी पड़ सकती है। यदि आप जल्दबाजी में इसे बगैर चबाए निकल जाते है तो ये आपके पेट में जाकर फंस सकता है जिससे जान जाने का खतरा है।
Read more : राहुल को अपोलो हॉस्पिटल में करा गया भर्ती, विशेषज्ञ डॉक्टरों के निगरानी में होगा इलाज
एम्स के एक्सपर्ट ने बताया एक सख्स ने बगैर चबाए मोमोज को निगल लिया। जिसके कारण उस शख्स के विंडपाइप में ही मोमोज जाकर फंस गया और उसकी जान चली गई। इस पूरी समस्या को हम न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट कह सकते है।
Read more : राहुल आईसीयू में भर्ती, सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा – हमारा बहादुर कुशल हाथों में…

Facebook



