आईएफएफएम 2024 के समापन पर दिखाई जाएगी अली फजल-ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन की फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’

आईएफएफएम 2024 के समापन पर दिखाई जाएगी अली फजल-ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 04:33 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली प्रोडक्शन ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ 25 अगस्त को ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम)’ के 15वें संस्करण का समापन पर दिखाई जाएगी।

शुचि तलाटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कान समेत कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में प्रशंसा मिली है। कान में इसे ‘कान एक्रांस जूनियर्स’ के तहत प्रदर्शित किया गया था तथा सनडांस फिल्म समारोह में भी इसे पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

पुशिंग बटन स्टूडियो के माध्यम से फिल्म का निर्माण करने वाले फजल और चड्ढा ने कहा कि वे आईएफएफएम में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के ‘ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर’ का इंतजार कर रहे हैं।

फजल ने कहा, “हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के समापन के लिए चुना गया है। इस फिल्म का सफर उल्लेखनीय रहा है और हम इसे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ साझा करने के लिए रोमांचित हैं। हमें यकीन है कि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक मिले प्यार की तरह ही बहुत प्यार मिलेगा।”

चड्ढा ने कहा, “हम इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम)’ 2024 का समापन करेगी…। इस व्यापक समर्थन के लिए धन्यवाद और हम आईएफएफएम के प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे फिल्म को उनके 15वें संस्करण के समापन के लिए चुना।”

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत