अली फजल ने हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की

अली फजल ने हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) अभिनेता अली फजल की हाल ही में एक उड़ान के दौरान हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

फजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पास्कल के साथ एक सेल्फी साझा की।

पास्कल वर्तमान में मार्वल स्टूडियोज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’’ में मुख्य भूमिका में हैं।

फोटो में दोनों कलाकार कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो किसी वाणिज्यिक उड़ान का केबिन प्रतीत होता है।

फजल के कई प्रशंसकों ने इस तस्वीर पर टिप्पणियां कीं।

एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘वाह अली आप कितने खुशकिस्मत हैं।’’

‘‘मिर्जापुर’’ और ‘‘द फैंटास्टिक फोर’’ में क्रमशः फजल और पास्कल के पात्रों का जिक्र करते हुए अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘रीड रीचड्र्स और गुड्डू भइया।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश