All School Closed 2025: सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

All School Closed 2025: सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

Ghaziabad School Closed | Image Source-IBC24

Modified Date: June 19, 2025 / 10:22 PM IST
Published Date: June 19, 2025 10:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 21 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
  • बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फैसला
  • रांची जिले में रेड अलर्ट

रांची: All School Closed 2025 देश के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जिसके चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। शहरों से लेकर गांवों तक, हर जगह बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से सड़के तालाब बन गई है। वहीं बात करें झारखंड की तो यहां राजधानी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। जिसके बाद बच्चों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

All School Closed 2025 जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने 21 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर बंधित विद्यालय/संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने गुरुवार 19 जून को यह आदेश जारी किया।

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने 21 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही रांची में रेड अलर्ट भी घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि 20.06.2025 को भी भारी बारिश होगी। रांची जिला के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में

IBC 24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति समेत अन्य प्रमुख विषयों से जुड़ी खबरों की कवरेज और प्रस्तुतिकरण की है। डिजिटल पत्रकारिता में मेरा सफर वर्ष 2016 में शुरू हुआ और अब तक 8 वर्षों का अनुभव अर्जित कर चुका हूं। इस दौरान मैंने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है, जिससे न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल मीडिया टूल्स के इस्तेमाल में दक्षता हासिल की है। समाचार लेखन मेरे लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। सटीक, त्वरित और प्रभावशाली जानकारी को पाठकों तक पहुंचाना मेरा मूल उद्देश्य है। डिजिटल जर्नलिज्म की इस निरंतर बदलती दुनिया में मैं लगातार सीख रहा हूं, खुद को अपडेट कर रहा हूं और कंटेंट की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।