कोलकाता: Order to close schools Kolkata : भारत सहित दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अब संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कुछ राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिए गए हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
All schools colleges closed पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क कल से बंद रहेंगे। वहीं, सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी कोरोना मामले फुल स्पीड से बढ़ने लगे हैं। अकेले कोलकाता में आज कोविड के 2398 मामले सामने आए हैं। पूरे बंगाल की बात करें तो आज 4512 केस दर्ज किए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 12 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
West Bengal imposes fresh curbs amid the Covid surge
"West Bengal to operate flights from Delhi and Mumbai only twice a week which will be on Monday and Tuesday w.e.f Jan 5," West Bengal Chief Secretary said pic.twitter.com/sqYulEgQTj
— ANI (@ANI) January 2, 2022
Read More: मंदिर जा रही तीन महिलाएं नदी में डूबी, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों की लाश बरामद
All government and private offices to operate at 50% capacity, all administrative meetings to be conducted via virtual mode, West Bengal Chief Secretary HK Dwivedi added pic.twitter.com/oXY8YOCguL
— ANI (@ANI) January 2, 2022
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel