गौतमबुद्ध नगर में न्यायाधीश के अर्दली और वकीलों के बीच कथित मारपीट

गौतमबुद्ध नगर में न्यायाधीश के अर्दली और वकीलों के बीच कथित मारपीट

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 12:44 AM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 12:44 AM IST

नोएडा, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर की पारिवारिक अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश के अर्दली व बाबू और वकीलों के बीच बुधवार को कथित तौर पर मारपीट हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से दो दर्जन से ज्यादा लोगों खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कराये गये हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर के अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए।

शुक्ला ने बताया कि परिवार अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश के अर्दली विपिन कपूर ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि अधिवक्ता विनोद शर्मा, रविकांत सहित 20- 25 वकीलों ने बुधवार की दोपहर को उनके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की

शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ता पक्ष की तरफ से विनीत शर्मा ने थाना सूरजपुर में विपिन कपूर, अजीत भाटी सहित आधा दर्जन न्यायपालिका कर्मचारियों के ऊपर मारपीट करने और जान से मारने का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. आशीष माधव

माधव