Amarnath Yatra suspended: बाबा अमरनाथ की यात्रा स्थगित.. स्थानीय प्रशासन ने जारी किया आदेश, सामने आई ये बड़ी वजह

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के मुताबिक, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जताई।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 10:45 AM IST

Amarnath Yatra suspended for today due to heavy rain || Image-ANI News file

HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा आज स्थगित।
  • मरम्मत कार्य के चलते रास्ते बंद किए गए।
  • अब तक 2.47 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।

Amarnath Yatra suspended: अनंतनाग: पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा गुरुवार को स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रभावित तीर्थयात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य के लिए अधिकारियों द्वारा काम रोक दिया गया है।

READ MORE: CG Vidhan Sabha Award: उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिलने पर भावुक हुईं भाजपा विधायक भावना बोहरा, कहा- जनता के भरोसे से पहुंची विधानसभा तक

उन्होंने बताया कि, “पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण, पटरियों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

संभागीय आयुक्त ने कहा, “हालांकि, पिछली रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है। मौसम की स्थिति के आधार पर तीर्थयात्रा कल फिर से शुरू होने की उम्मीद है।”

2.47 लाख से ज्यादा ने किये दर्शन

Amarnath Yatra suspended: राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के मुताबिक, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जताई। उन्होंने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर पैदा हुई आशंकाओं का जिक्र किया, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

READ ALSO: Train Cancelled List July 2025: दुर्ग-बिलासपुर के बीच 8 ट्रेनें कैंसिल.. 19 और 20 जुलाई को ठप्प रहेगा संचालन, यात्रा से पहले देखें ले अपडेट

उन्होंने कहा, “अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक जारी रहेगी और मुझे उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी। एक समय था जब पहलगाम हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि अमरनाथ यात्रा के लिए शायद ही कोई आएगा । लेकिन हमने 2.5 लाख का आंकड़ा छू लिया है और अगर यह इसी तरह रहा तो हम आसानी से 3 लाख और 3.5 लाख को पार कर जाएंगे।”

प्रश्न 1: अमरनाथ यात्रा आज क्यों स्थगित की गई है?

उत्तर: लगातार भारी बारिश के कारण तीर्थ मार्गों पर मरम्मत कार्य जरूरी हो गया, इसलिए यात्रा स्थगित की गई है।

प्रश्न 2: क्या पंचतरणी में रुके यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति है?

उत्तर: हाँ, बीआरओ और बचाव दलों की निगरानी में यात्रियों को बालटाल की ओर भेजा जा रहा है।

प्रश्न 3: अब तक कितने श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं?

उत्तर: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।