ग्रामीणों के विरोध के कारण कोविड-19 मरीज को लेने गया एम्बुलेंस बैरंग लौटा

ग्रामीणों के विरोध के कारण कोविड-19 मरीज को लेने गया एम्बुलेंस बैरंग लौटा

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

श्योपुर (मप्र), 15 सितंबर (भाषा) जिले के ककरधा गांव से कोविड-19 की मरील महिला को लेने गए स्वास्थ्यकर्मियों और एम्बुलेंस को ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बैरंग लौटना पड़ा।

घटना रविवार की है और इसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में ग्रामीण हाथ में पत्थर और लाठी लेकर एक एम्बुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों का पीछा करते दिख रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने स्थानीय भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया हैं आदिवासी उसी गांव के रहने वाले हैं जहां यह घटना हुई है।’’

श्योपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉक्टर बीएल यादव ने बताया कि इस गांव में चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से तीन अस्पताल में भर्ती हैं और स्वास्थ्यकर्मी चौथे मरीज (महिला) को लेने गए थे।

उन्होंने बताया कि भम्र के कारण लोग अपने रिश्तेदारों को अस्पताल नहीं भेज रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने विधायक से अनुरोध किया है कि वे स्थानीय लोगों को इस बीमारी के समय पर उपचार का महत्व समझाएं।’’

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा