Amit Shah in Lok Sabha : ‘यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है’…! अविश्वास प्रस्ताव पर अमित शाह दे रहे दमदार भाषण

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live: अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया।

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 06:06 PM IST

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live :नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। 137 साल बाद सोमवार को राहुल गांधी ने सदन की बहस में हिस्सा लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर लगातार घमासान मचा हुआ है। विरोधी दल के नेता केंद्र सरकार ने अभी भी मणिपुर राज्य पर सवालों की बौछार कर रही है। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर सवाल खड़े कर रहे है। इसी बीच अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर जारेदार भाषण देते हुए विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया।

read more : अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा: लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह का सम्बोधन Live…

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है। अमित शाह ने कहा कि ​कांग्रेस किसानों की कर्ज माफी की बात करती है। वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।

read more : भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रहा Xiomi का ये धांसू फोन, सभी फोल्ड को करेगा फैल, यहां देखें फीचर्स 

Amit Shah’s speech in Lok Sabha live

अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो इन्होंने भी गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटा सके। सिर्फ बयानों में बातें होती ही। लेकिन जब नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो उन्होंने सबसे पहले गरीबों के हित में काम किया और गरीबों के राशन से लेकर घर तक बनाकर दिया। जब तक मोदी पीएम नहीं भरें तब तक गरीबों के घर में धुंआ के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता था लेकिन पीएम बनते ही गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिलाए। गरीब कोई भी हो पीएम मोदी ने आर्थिक स्थिति को समझकर सभी को एकसमान योजनाओं के लाभ दिया। 11 करोड़ के घरों में जल कनेक्शन दिया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें