थाने के अंदर डीजे की धुन पर जमकर थिरके पुलिसकर्मी, कोई ‘नागिन’ बना तो कोई सपेरा, वीडियो वायरल

Ads

Amroha policeman dance video viral : यूपी पुलिस की कई हरकतें मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं। लोग जमकर मजा लेकर देखते और सुनते हैं..

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 10:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

Amroha policeman dance video viral 

अमरोहा। Amroha policeman dance video viral : यूपी पुलिस की कई हरकतें मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं। लोग जमकर मजा लेकर देखते और सुनते हैं, लेकिन कई बार ये फजिहत का कारण भी बन जाता है। उच्च स्तर पर अधिकारी लगातार पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह है कि मानने को तैयार ही नहीं है। नए मामले में डीजे की धुन पर डांस करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर का है। ये पूरा आयोजन थाना परिसर के अंदर हुआ और सभी पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर नाचते हुए नजर आए।

read more : राजधानी के बालिका गृह में 14 साल की लड़की से रेप, संस्था ने कई माह तक नहीं खोला मुंह, आरोपी गिरफ्तार 

बताया जाता है कि थाने में उपनिरीक्षक ओंमकारनाथ सिंह की विदाई का कार्यक्रम था। पार्टी के जश्न में पुलिसकर्मी ऐसा डूब गए कि वह अपनी ड्यूटी ही भूल गए। पुलिसकर्मियों ने थाने के अंदर ही डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इस बीच कोई नागिन बना नजर आया तो कोई सपेरा बना। पुलिसकर्मियों को इस तरह से डांस करता और तेज आवाज में डीजे बजता देख आस-पास के लोग भी वहां पर पहुंचे। कुछ देर तक तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर यह जश्न चल किस बात का रहा है। हालांकि बाद में उन्हें जानकारी लगी की दारोगा के रिटायरमेंट पर यह पूरा आयोजन किया गया है।

read more : ट्यूशन टीचर का घिनौना कृत्य, प्राइवेट पार्ट के ब्लड के लिए 8 साल की बच्ची से किया रेप, वजह जानकर रह जाएंगे दंग 

आदमपुर थाने में तैनात दारोगा से लेकर सिपाही तक डांस के दौरान वर्दी की जिम्मेदारी भूल बैठे। इस बीच जो पुलिसकर्मी वहां पर डांस नहीं भी करना चाहते थे उन्हें दूसरे पुलिसकर्मी जबरन खींच लाते हैं। मामले को लेकर थानेदार ने बताया कि दारोगा का रिटायरमेंट हुआ था