दौसा में नाकेबंदी के दौरान एक अज्ञात कार ने होमगार्ड को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

दौसा में नाकेबंदी के दौरान एक अज्ञात कार ने होमगार्ड को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 07:40 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 07:40 PM IST

जयपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अज्ञात कार ने नाकेबंदी के दौरान एक होमगार्ड को टक्कर मार दी जिसकी जयपुर में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (मानपुर) दीपक कुमार मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर सिकराय कस्बे के मानपुर चौराहे पर बीती रात नाकेबंदी की गई थी। वहां पर तैनात होमगार्ड संतोष मुद्गल (45) ने जब एक अज्ञात कार को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने उन्हें टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि कार के पीछे हरियाणा लिखा था। घायल होमगार्ड को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम कार चालक की तलाश कर रही हैं।

भाषा कुंज धीरज

धीरज