आंध्र प्रदेश में बस की टक्कर से चार युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

आंध्र प्रदेश में बस की टक्कर से चार युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 02:19 PM IST

कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 11 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में मंगलवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी जिससे चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह हादसा पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे पांडवगल्लू गांव के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिलों में से एक पर दो व्यक्ति और दूसरी पर तीन युवक सवार थे।

पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना के वक्त बस और दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार अधिक थी।

पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

भाषा राखी सुरभि

सुरभि