मोरी (आंध्र प्रदेश), 10 जनवरी (भाषा) डॉ. बी.आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के स्वामित्व वाले एक कुएं में लगी आग पर शनिवार सुबह काबू पा लिया गया।
कोनासीमा जिले की संयुक्त कलेक्टर टी. निसंथी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “आग बुझा दी गई है। आग लगभग शांत हो चुकी है और लपटें उठनी बंद हो गई हैं। गैस कुएं पर लगी आग पर आज (शनिवार) सुबह पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।”
उन्होंने बताया कि ‘मोरी-पांच’ गैस कुएं के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह ढकने और अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं फिलहाल जारी हैं।
ओएनजीसी के स्वामित्व वाले ‘मोरी-पांच’ कुएं में गैस रिसाव के बाद पांच जनवरी को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मोरी और इरसुमंदा गांवों के पास करीब 25 मीटर के भूभाग में आग भड़क उठी थी और 20 मीटर ऊंची लपटें देखी गईं।
हरियाली संपन्न और अच्छी तरह सिंचित कोनासीमा जिले में स्थित इस गैस कुएं का संचालन ओएनजीसी के उत्पादन संवर्धन ठेकेदार (पीईसी) दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था जो अहमदाबाद की कंपनी है।
घटना के बाद ओएनजीसी के वरिष्ठ प्रबंधन ने संचालन का सीधा नियंत्रण संभाल लिया। ओएनजीसी की संकट प्रबंधन टीम ने करीब पांच दिनों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की।
अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि