मोरी (आंध्र प्रदेश), पांच जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के डॉ. बी. आर. आंबेडकर कोनासीमा जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की उत्पादन इकाई दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक कुएं में गैप पाइपलाइन के रिसाव के कारण सोमवार को आग लग गई।
सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी के एक अधिकारी द्वारा साझा की गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना से किसी के भी घायल होने या मौत की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि गैस रिसाव और उसके बाद लगी आग के मद्देनजर, राजामुंद्री से ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी मोरी गांव पहुंचे।
यहां मोरी-5 कुएं में आग लगी थी।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा उत्पादन बढ़ाने के कार्यों के तहत संचालित मोरी-5 कुएं में गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण यह आग लगी।’’
कोनासीमा जिला प्रशासन भी घटनास्थल पर आग बुझाने तथा सुरक्षा उपायों का समन्वय कर रहा है।
ओएनजीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मोरी क्षेत्र में पीईसी संचालक, दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित कुएं मोरी-5 पर कार्य के दौरान गैस रिसाव की एक घटना की सूचना दी गई।’’
यह कुआं एक दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है, जिसके लगभग 600 मीटर के दायरे में कोई रिहायशी बस्ती नहीं है।
तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है, शीतलन अभियान शुरू कर दिए गए हैं और ओएनजीसी ने अपनी संकट प्रबंधन टीम (सीएमटी और आरसीएमटी) को सक्रिय कर दिया है।
खबरों के अनुसार, ओएनजीसी की ‘प्रोडक्शन एनहांसमेंट कॉन्ट्रैक्टर’ (पीईसी) दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में ओएनजीसी की राजामुंद्री परिसंपत्ति में उत्पादन संवर्धन कार्यों के लिए 2024 में 1,402 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था।
अधिकारी ने बताया कि मोरी-5 कुआं कंपनी द्वारा करीब एक साल से संचालित किया जा रहा है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव