Cricketer Rinku Singh Reel/Image Source: Rinku Singh
Cricketer Rinku Singh Reel: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। करणी सेना ने इस पोस्ट को हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने अलीगढ़ के सासनी गेट थाना में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
Cricketer Rinku Singh Reel: दरअसल, रिंकू सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रील साझा की थी जिसमें उन्होंने अपनी क्रिकेट सफलता का श्रेय भगवान को दिया है। इस रील में भगवान हनुमान, शिव, विष्णु और गणेश को काला चश्मा पहने कार चलाते हुए दिखाया गया है, वहीं बीच-बीच में रिंकू सिंह को क्रिकेट में छक्के लगाते हुए भी दर्शाया गया है। यह वीडियो कथित तौर पर एआई तकनीक से तैयार किया गया बताया जा रहा है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। करणी सेना ने आरोप लगाया है कि इस वीडियो के जरिए हिंदू देवी-देवताओं को असम्मानजनक रूप में प्रस्तुत किया गया है जिससे सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं।
अब भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह करणी सेना के निशाने पर हैं।
करणी सेना का आरोप है कि इस पोस्ट में हिंदू देवताओं को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया है, जिससे जनभावनाएं आहत हुई हैं।👉 इनकी भावनाएं तब भी आहत नहीं हुईं जब इनके ‘अवतार पुरुष’ हनुमान जी को डोरी बांधकर अपने इशारों… pic.twitter.com/N0GWjjPYgc
— Aarti (@Aarti202) January 19, 2026
Cricketer Rinku Singh Reel: करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान ने कहा कि रिंकू सिंह देश के लिए खेल रहे हैं और हाल ही में उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, ऐसे में उनसे समाज के प्रति अधिक जिम्मेदारी की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की पोस्ट सनातन धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है। संगठन ने रिंकू सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। वहीं करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि रिंकू सिंह द्वारा साझा किया गया वीडियो आपत्तिजनक है और देवी-देवताओं को एआई-जनरेटेड वीडियो में गलत तरीके से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन के पास इस संबंध में साक्ष्य हैं और यदि कार्रवाई नहीं की गई तो करणी सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।