बीजिंग, 19 जनवरी (एपी) चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में इस्पात के एक कारखाने में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 84 अन्य लोग घायल हो गये। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस ने कारखाने के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है और सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई।
सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि छह अन्य लोग लापता हैं।
‘सीसीटीवी’ की खबर के मुताबिक, रविवार को अपराह्न तीन बजे बाओतो शहर में ‘बाओगांग यूनाइटेड स्टील’ संयंत्र में हुए विस्फोट से आसपास के इलाके थर्रा गए और आसमान में सफेद धुएं का एक विशाल गुबार छा गया।
अधिकारियों ने बताया कि भाप और अत्यधिक गर्म पानी को रखने के लिए तैयार किए गए एक दबावयुक्त भंडारण टैंक में विस्फोट हो गया।
‘बाओगांग यूनाइटेड स्टील’ एक प्रमुख सरकारी कंपनी है।
एपी जितेंद्र दिलीप
दिलीप