Kishtwar Encounter News: किश्तवाड़ ऑपरेशन में तनाव चरम पर, एक जवान शहीद, जैश के आतंकी चारों ओर से घिरे, रातभर चल सकती है गोलीबारी

Kishtwar Encounter News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 06:10 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 06:16 PM IST

kishtwar encounter/ image source: AmardeepKushw20 x handle

HIGHLIGHTS
  • आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद
  • सुरक्षाबलों ने जैश के ठिकाने का भंडाफोड़ किया
  • मुठभेड़ स्थल के पास मिला जैश का ठिकाना

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान स्पेशल फोर्सेज के हवलदार गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के सिंहपोरा इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सघन तलाशी और घेराबंदी अभियान चला रखा था।

kishtwar News: इलाज के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह शहीद

Kishtwar Encounter News के मामले में मिली जानकारी के अनुसार, सिंहपोरा क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन TRASHI-I के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में कुल आठ जवान घायल हो गए थे। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह ने वीरगति प्राप्त की।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेनेड हमले के बावजूद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाले रखा और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान को आगे बढ़ाया। इसी दौरान मुठभेड़ स्थल के पास आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। सुरक्षा बलों को मौके से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। माना जा रहा है कि इसी ठिकाने से आतंकवादी इलाके में हमलों की साजिश रच रहे थे।

Kishtwar Encounter News: जैश के ठिकाने का भंडाफोड़

Kishtwar Encounter News के मामले में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ स्थल के पास जैश-ए-मोहम्मद के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से हथियार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। सेना ने शहीद जवान के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Kishtwar Encounter News: बीते 1 दिन से जारी है मुठभेड़

बता दें कि बीते एक दिन से जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंगपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को दबाव में लाने और उन्हें घेरने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

सुरक्षाबलों ने बताया कि पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद राज्य में सुरक्षा सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है। सेना और पुलिस दोनों ही अलर्ट मोड में हैं और हर बारीक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ इस बात का संकेत है कि आतंकवादी अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल उन्हें किसी भी तरह के आतंक फैलाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-