“अपना दरवाजा खोलकर रखते थे ताकि जूनियर ख़िलाड़ी..”, WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अंशु मलिक के आरोप सुनकर आप भी रह जायेंगे दंग

Anshu Malik's allegations against WFI President Brij Bhushan Sharan Singh will shock you

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 01:39 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 01:39 PM IST

Anshu Malik's allegations against WFI President Brij Bhushan Sharan Singh will shock you

Anshu Malik made a sensational disclosure on Wrestling Federation of India President Brij Bhushan Sharan Singh.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें काम होने का नाम नहीं लें रही हैं। सिंह को हटाने को लेकर एक तरफ जहां कई बड़े खिलाडी धरने पर बैठे हैं तो वही वो सरकार पर बृजभूषण को हटाने का दबाव बना रहे हैं। इन सबके अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के बारे में पूर्व खिलाडी कई चौंकाने वाले खुलासे भी कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता अंशु मलिक ने बृजभूषण को लेकर फिर एक सनसनीखेज खुलासा किया हैं।

Read more : हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में पसीने छूटा देगी ये मंकी कैप, कीमत इतनी की सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश 

अंशु मलिक ने बताया हैं की बृजभूषण शरण खिलाडियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वो हर दौरे में जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को अपनी हरकतों से असहज कर देते थे। जंतर मंतर पर मिडिया से बात करते हुए अंशु मलिक ने बताया हैं की बृजभूषण भी उसी जगह सोते थे जहाँ जूनियर खिलाड़ी सोया करते थी। इस दौरान बृजभूषण अपने रूम कदरवाजा खुला रखते थे। जिसकी वजह से खिलाड़ियों लो काईन तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

Read more : ‘सनातन धर्म आस्था का बिंदु है’ बागेश्वर महाराज प्रमाणिकता के आधार पर दें जबाव, जानें किसने कही ये बड़ी बात

इससे पहले विनेश फोगाट ने भी बृजभूषण पर काई गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने बताया था की उन्हें यू उत्पीड़न के लिए मानसिक तौर पर परेशान किया जाता था।

जंतर मंतर पर धरने पर बैठी खिलाड़ियों की मांग हैं की बृजभूषण शरण फ़ौरन ही भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें और सरकार उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। इसे पहले खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी भेंट करते हुए उनके सामने अपनी मांगे दुहराई थी।