अमृतसर, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन-रोधी प्रणाली तैनात की जाएगी।
शाह ने यहां उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के सदस्यों – पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़- से जल बंटवारे से संबंधित विवादों को आपसी चर्चा के जरिये सुलझाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जल्द ही हमारे देश की सीमाओं पर ड्रोन-रोधी प्रणाली तैनात की जाएगी।’’
अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी सीमा सुरक्षा बलों के सामने एक बड़ी समस्या रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद पर नकेल कसने में सफल रही है।
शाह ने कहा कि देश की 21 प्रतिशत भूमि और 13 प्रतिशत आबादी के साथ उत्तरी क्षेत्रीय परिषद का देश के विकास और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है।
उन्होंने कहा कि 35 प्रतिशत से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन उत्तरी क्षेत्र में होता है।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश