पाकिस्तान की यात्रा करने वाले को सरकार को सूचना देनी होगी, वरना उसे ब्लैकमेल किया जाएगा: हिमंत

पाकिस्तान की यात्रा करने वाले को सरकार को सूचना देनी होगी, वरना उसे ब्लैकमेल किया जाएगा: हिमंत

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 11:33 PM IST

कोकराझार (असम), 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान से संबंध होने का आरोप लगाने वाले राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि यहां की सरकार को सूचित किए बिना पड़ोसी देश का दौरा करने वाले किसी भी व्यक्ति को जीवन भर ‘ब्लैकमेल’ किया जाएगा।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘ब्लैकमेल’ कौन करेगा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई पाकिस्तान जाता है, तो उसे वहां अपनी गतिविधियों के बारे में भारत सरकार को सूचित करना होगा।

शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “वह एक बार गए हैं या दो बार, यह बात नहीं है। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान गए थे।”

गोगोई ने हाल ही में दिल्ली में गुवाहाटी स्थित सेटेलाइट चैनल ‘प्रतिदिन टाइम’ के सम्मेलन में पाकिस्तान से अपने संबंधों पर टिप्पणी की थी। गोगोई ने कहा था कि वह शादी के बाद पाकिस्तान गए थे, क्योंकि उनकी पत्नी वहां काम करती थीं।

शर्मा कहा, “यदि कोई पाकिस्तान जाता है तो उसे भारत सरकार को यह बताना होगा कि वह वहां कितने समय तक रहा, किससे मिला, किसके साथ तस्वीरें खिंचवाईं, किसके घर गया।”

शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अधिकारियों को सूचित किए बिना पाकिस्तान की यात्रा करता है, तो उसे यात्रा की तस्वीरें और वीडियो जारी करने की धमकी देकर जीवन भर ब्लैकमेल किया जाएगा।

उन्होंने दावा किया, “अगर मैं बिना किसी को बताए पाकिस्तान चला गया तो क्या वहां मेरे फोटो और वीडियो नहीं होंगे, जहां मैं उनके लोगों, सेना, आईएसआई आदि से मिल रहा हूं। वे मुझे बाद में बुलाएंगे और कहेंगे कि अब आप मुख्यमंत्री हैं, आपको वही करना होगा जो हम कहेंगे।”

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश