BPSC AUDITOR mains: पंचायती राज डिपार्टमेंट में ऑडिटर के पद पर प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद मेन्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन जारी कर दिए गए हैं। आवेदन के लिए BPSC की अधिकारिक वेव साइट पर जा कर परिक्षार्थी फॉर्मभर सकते हैं। वेव साइट का पता है bpsc.bih.nic.in इस लिंक को आपको यहां से कॉपी कर के गूगल पर सर्च करना है। आप शासन की अधिकारिक वेवसाइट पर पहुंच जाएंगे। आवेदन के लिए अंतिम तारीख 15 सितंबर रखी गई है। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप अप्लाई करने की प्रोसेस बता रहे हैं।
rEAD mORE: हनीमून पर गया था कपल, मिला ऐसा ऑफर कि दूल्हा खुद ही करने लगा ऐसा काम, दुल्हन हो गई बदनाम!
STEP -1 आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
STEP -2 वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक पर क्लिक करें।
STEP -3 इसके बाद Online Application for Auditor Main (Written) Competitive Examination के लिंक पर जाएं।
STEP -4 अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
STEP -5 इसके बाद डिटेल्स डालकर आवेदन फॉर्म भरें।
STEP -6 आवेदन पूरा होने पर प्रिंट ले लें।