Arif Mohammad Mahakumbh || Image- ANI News
Arif Mohammad Mahakumbh : महाकुंभ नगर: महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी।
Arif Mohammad Mahakumbh :राज्यपाल ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।
#WATCH | Kumbh is the symbol of Bharat’s inclusive culture…The principle of Bharat’s culture is that everyone is an extension of you. This festival, the Sangam are a symbol of our culture: Bihar Governor Arif Mohammed Khan in Prayagraj#MahaKumbh #Prayagraj #UttarPradesh https://t.co/y1Hi9ydeNP pic.twitter.com/iPWMXGB8MJ
— Organiser Weekly (@eOrganiser) February 6, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API