जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में वन क्षेत्र से हथियार, गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में वन क्षेत्र से हथियार, गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:27 AM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 11:27 AM IST

श्रीनगर, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया है। सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास तंगधार के अमरोही इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तलाश अभियान के दौरान चार पिस्तौल, छह मैगजीन, लगभग चार किलोग्राम मादक पदार्थ और अन्य हथियार बरामद किए गए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘चिनार कोर कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।’’

भाषा खारी शोभना

शोभना