जम्मू, 13 अक्टूबर (भाषा) लद्दाख में ड्यूटी के दौरान चिकित्सा संबंधी जटिलताओं के कारण जान गंवाने वाले भारतीय सेना के एक जवान का सोमवार को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और उत्तरी कमान के सभी रैंक के अधिकारियों ने जवान को श्रद्धांजलि दी।
उत्तरी कमान ने कहा, ‘इस दुख की घड़ी में उत्तरी कमान शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।’
फायर एंड फ्यूरी कोर्प के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सहित सभी रैंक के अधिकारियों ने भी लांस नायक सैनी को सलामी दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
अधिकारियों ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय तिरंगे में लिपटा हुआ लेह से अरनिया कलां गांव स्थित उसके घर पहुंचा। जवान को हैप्पी के नाम से भी जाना जाता था।
आस-पास के सीमावर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में लोग सैनिक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए। जम्मू हवाई अड्डे से लेकर गांव तक, स्थानीय लोगों ने उनके बलिदान के सम्मान में तिरंगा रैली निकाली।
उन्होंने बताया कि लांस नायक हरविंदर सैनी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और सैनिकों ने उनकी स्मृति में सलामी दी।
भाषा
राखी माधव रंजन
रंजन