श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी से लगे इलाके में पाकिस्तानी स्नाइपर की फायरिंग से सोमवार शाम को एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। पाकिस्तानी स्नाइपर्स भारतीय सैनिकों को लगातार निशाना बना रहे हैं। पाकिस्तानी स्नाइपर की गोली से बीते सप्ताह में 4 जवान शहीद हो चुके हैं।
इससे पहले शनिवार और रविवार को भी पाकिस्तानी स्नाइपर्स ने राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर्स में दो सैन्यकर्मी को निशाना बनाया था। जबकि उससे एक दिन पहले स्नाइपर हमले में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सेना के एक पोर्टर की जान चली गई थी।सेना के मुताबिक सोमवार शाम एलओसी पर कृष्णा घाटी सेक्टर (मेंढर) में पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरु हो गई। इस फायरिंग एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : मप्र में बीजेपी-कांग्रेस के बागियों ने बढ़ाई नेताओं की परेशानी, मानने को तैयार नहीं
बताया गया कि लांस नायक एंटोनी सेबस्टियन केएम फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए थे, इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। वहीं हवलदार मारी मुथु डी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। केरल के रहने वाले 34 वर्षीय शहीद लांस नायक एंटोनी के परिवार में उनकी पत्नी हैं।