अरुण कुमार नंबूदरी प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर के नए ‘मेलशांति’ चुने गए

अरुण कुमार नंबूदरी प्रसिद्ध सबरीमला मंदिर के नए ‘मेलशांति’ चुने गए

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 11:46 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 अक्टूबर (भाषा) केरल के सबरीमला मंदिर में वार्षिक तीर्थयात्रा का मौसम शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले बृहस्पतिवार को एस. अरुण कुमार नंबूदरी को भगवान अयप्पा मंदिर के नए मेलशांति (मुख्य पुजारी) के रूप में चुना गया।

कोझिकोड के वासुदेवन नम्बूदरी को भगवान अयप्पा मंदिर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित मलिकप्पुरम मंदिर का मेलशांति चुना गया है।

यह चयन सबरीमला मंदिर में ऊषापूजा के बाद पारंपरिक ड्रॉ के माध्यम से किया गया, जिसे बुधवार को मासिक पूजा के लिए खोला गया था।

कोल्लम जिले के शक्तिकुलंगरा के रहने वाले अरुण कुमार नम्बूदरी का चयन सुबह मंदिर परिसर ‘सन्निधानम’ में लॉटरी के जरिए किया गया।

पंडालम राजपरिवार से आने वाले ऋषिकेश वर्मा ने लॉटरी के जरिए सबरीमला मेलशांति का चयन किया।

इसी तरह, पंडालम राजपरिवार की वैष्णवी ने मलिकप्पुरम मेलशांति के लिए नाम की पर्ची निकाली।

सबरीमला के लिए पुजारियों की प्रारंभिक सूची में 25 उम्मीदवार और मलिकप्पुरम के लिए 15 उम्मीदवार थे।

यह ड्रॉ तंत्रियों (मुख्य पुजारी) कंडारारू राजीवारू और कंडारारू ब्रह्मदथन के साथ-साथ देवस्व ओम बोर्ड के अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत, बोर्ड के सदस्यों और अन्य शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में निकाला गया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

ताजा खबर