अरुणाचल प्रदेश ने भूतापीय ऊर्जा की संभावनाएं तलाशने के लिए समझौता किया

अरुणाचल प्रदेश ने भूतापीय ऊर्जा की संभावनाएं तलाशने के लिए समझौता किया

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 04:56 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 04:56 PM IST

ईटानगर, 27 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के कई गर्म पानी के चश्मों द्वारा प्रदान की जानी वाली भू-तापीय ऊर्जा के दोहन की संभावनाओं को तलाशने के लिए नॉर्वेजियन जियोटेक्निकल इंस्टीट्यू्ट (एनजीआई) के साथ बुधवार को एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव रेपो रोन्या और एनजीआई के तकनीकी विशेषज्ञ राजेंद्र भसीन ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री होनचुन नंदम, मुख्य सचिव धर्मेंद्र और नयी दिल्ली में नॉर्वे दूतावास के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विवेक कुमार की मौजूदगी में समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

एनजीआई तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को बधाई देते हुए खांडू ने समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर को वैश्विक ताप वृद्धि की चिंताओं के मद्देनजर हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में सही कदम बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संयोग ही है कि इस समझौते ज्ञापन पर विश्व पर्यटन दिवस पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं क्योंकि इस वर्ष का विषय ‘पर्यटन एवं हरित निवेश’ है जो पूरी तरह से इस नयी पहल के अनुरूप है।’’

भाषा

गोला माधव

माधव