Delhi Exit Polls Results: चौथी बार सीएम बनेंगे अरविंद केजरीवाल! एग्जिट पोल को आप ने किया खारिज
Delhi Exit Polls Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है और अब एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं।
Arvind Kejriwal News Today केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम? Image Source: X
नई दिल्ली : Delhi Exit Polls Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है और अब एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। कई ऐसे एग्जिट पोल है जिसमे भाजपा की ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी की गई है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन अनुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है। आप का दावा है कि, केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे और आप को जनता का पूरा समर्थन मिला है। आप की राष्ट्रिय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि, यह पहली बार नहीं है जब एग्जिट पोल ने पार्टी को कमजोर दिखाया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में भी AAP को कम सीटें दी गई थीं, लेकिन नतीजे इसके उलट आए थे।
आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कही ये बात
Delhi Exit Polls Results: रीना गुप्ता ने कहा, “आप किसी भी एग्जिट पोल को देखिए, 2013, 2015 या 2020 में AAP को हमेशा कम सीटें दी गईं, लेकिन असली नतीजों में हमें कहीं ज्यादा सीटें मिलीं।” रीना गुप्ता ने कहा, “कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूँ कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। एग्जिट पोल हमेशा से ही AAP के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा।”
केजरीवाल जी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे 🔥💯
“एग्जिट पोल हमेशा से ही AAP के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा।
कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहती हूँ कि 8 फरवरी का इंतजार करें,… pic.twitter.com/t2ephIt3GF
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2025
एग्जिट पोल में क्या आया सामने?
Delhi Exit Polls Results: इस बार के चुनावी अनुमान आप के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं। अधिकतर एग्जिट पोल भाजपा को बहुमत देते दिखा रहे हैं, जिससे दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कुछ एग्जिट पोल अब भी आप के पक्ष में हैं।
माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप के मजबूत प्रदर्शन की भविष्यवाणी की है। Mind Brink के अनुसार आप को 44–49 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा WeePreside एग्जिट पोल ने आप को 46–52 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। बाकी सर्वे में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया गया है।
क्या गलत साबित हो सकते हैं एग्जिट पोल?
Delhi Exit Polls Results: राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते. कई बार पिछले चुनावों में एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। 2015 में आप को 50 से कम सीटें बताई गई थीं, लेकिन पार्टी ने 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। 2020 में भी आप को कम सीटें मिलने का अनुमान था, लेकिन पार्टी ने 62 सीटें जीतीं।
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



