असद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम टारगेट में? एसटीएफ ने घेरा, जानें कौन है कुख्यात बमबाज

असद के बाद अब गुड्डू मुस्लिम टारगेट में? एसटीएफ ने घेरा, Asad's accomplice Guddu Muslim is also surrounded by STF

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 02:22 PM IST

Guddu Muslim Location

नई दिल्लीः Guddu Muslim is also surrounded by STF माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। एसटीएफ की टीम ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भी घेर लिया है। पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई है।

Read More : अतीक-अशरफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, रिमांड के बाद 3 शिफ्ट में होगी दोनो से पूछताछ 

Guddu Muslim is also surrounded by STF बता दें कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का एक रिमोट ट्रिगर है जो अचूक है। वैसे गुड्डू मुस्लिम को जरायम की दुनिया में हथछूट बमबाज के रूप में जानते हैं। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना इसके बायें हाथ का काम है। करीब दो दशक से गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद के साथ है। कदकाठी के साथ ही अतीक गैंग में उसका कद भी बढ़ता गया।

Read More : ‘मिशन बस्तर’ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, CM भूपेश बघेल ने किया भव्य स्वागत 

विदेशी हथियार बरामद

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था और ये उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाम फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों ही बाइक पर सवार थे। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।