असम कुछ हजार रुपयों के साथ चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ता अखिल गोगोई और प्रणब डोले

असम कुछ हजार रुपयों के साथ चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ता अखिल गोगोई और प्रणब डोले

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

गुवाहाटी, 26 मार्च (भाषा) असम विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर कुछ करोड़पति उम्मीदवारों किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं कार्यकर्ता अखिल गोगोई और प्रणब डोले कुछ हजार रुपयों के साथ पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रख रहे हैं।

सीएए के विरोध में जेल जा चुके कार्यकर्ता अखिल गोगोई के पास नकद एक रुपया भी नहीं है जबकि डोले के पॉकेट में केवल 10 हजार रुपये हैं।

गोगोई, कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सलाहकार हैं और डोले, मुख्य रूप से गोलाघाट जिले में सक्रिय ‘जीपल कृषक श्रमिक संघ’ के वरिष्ठ नेता हैं।

गोगोई ने अपनी नई पार्टी ‘रायजोर दल’ बनाई है जिसके वह उम्मीदवार हैं।

डोले, बोकाखाट सीट से आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम) के प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस नीत महागठबंधन का हिस्सा है।

गोगोई के हलफनामे के अनुसार उनके पास नकद कुछ भी नहीं है और दो बैंक खातों में 60,497 रुपये जमा हैं। इसके अलावा उनके पास काजीरंगा जातीय आर्किड अरु जुइबा बॉईचित्र उद्यान समबाई समिति लिमिटेड के दस हजार रुपये के शेयर हैं।

यह एक आर्किड पार्क है जो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है और इसकी देखभाल स्थानीय गांव वाले करते हैं।

गोगोई ने खुद को पूर्णकालिक पार्टी कार्यकर्ता बताया है जिसके पास आय का कोई स्रोत, अचल संपत्ति या देनदारी नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी गीताश्री तामूली से 50 हजार रुपये का ऋण लिया था।

हलफनामे में कहा गया है कि तामूली गुवाहाटी के बी बरुआ कॉलेज में असमी की एसोसिएट प्रोफेसर हैं और उनके पास 1,66,25,108 रुपये की कुल संपत्ति है जिसमें 18,72,158 रुपये की चल संपत्ति शामिल है और इसके अलावा 30,28,865.49 रुपये की देनदारी है।

डोले के पास 46,675 रुपये की चल संपत्ति है जिसमें दस हजार रुपये नकद, तीन बैंक खातों में बीस हजार रुपये और प्रतिवर्ष 15,675 रुपये की बीमा पालिसी है।

हलफनामे के अनुसार, किसानों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता, डोले ने अपनी आय का स्रोत खेती बताया है। उनके पास काजीरंगा मौजा के अहोम गांव में चार बीघा खेती की जमीन है जिसकी कीमत चार लाख रुपये है।

इसके अलावा डोले को तत्कालीन यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की बोकाखाट शाखा के दो कर्ज चुकाने हैं जो कुल मिलाकर 2,53,156.56 रुपये के हैं।

गोगोई ने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की है और उन्हें भाजपा की उम्मीदवार सुरभि राजकुंवर तथा कांग्रेस के शुभ्रमित्र गोगोई से त्रिकोणीय मुकाबला करना है।

डोले ने टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान से एमए किया है और चुनाव में उनका मुकाबला एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा से होगा।

भाषा यश माधव

माधव