गुवाहाटी, 16 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए राज्य को भूटान से जोड़ने वाली सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का कामकाज संभाल रहे शर्मा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ असम और भूटान को जोड़ने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘असम और भूटान को जोड़ने वाले राजमार्गों और सड़कों की स्थिति का जायजा लेने के लिए, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पीडब्ल्यूडी के और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।’’
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीमा के दोनों तरफ पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सड़कों का रखरखाव और मरम्मत करने का निर्देश दिया।
इस महीने की शुरुआत में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पहली बार असम की यात्रा की और अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों की यात्रा की।
भाषा शफीक राजकुमार