गुवाहाटी, सात दिसंबर (भाषा) असम सरकार ने हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए कछार जिले के डोलू टी एस्टेट में 3,000 बीघा (करीब 992 एकड़) जमीन सौंपने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सिलचर के पास प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पहले 2,500 बीघा (826.45 एकड़) जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन मंत्रिमंडल ने इसमें 500 बीघा की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
शर्मा ने कहा, “मंत्रिमंडल ने सिलचर के डोलू टी एस्टेट में 3,000 बीघा जमीन एएआई को ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है।” उन्होंने बताया कि यह निर्णय परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
शर्मा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने कार्बी आंगलॉन्ग जिले के लॉन्गवाकु में असम के दूसरे सैनिक स्कूल के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।
भाषा
राखी पारुल
पारुल