गुवाहाटी, छह नवंबर (भाषा) गुवाहाटी में 11 वर्षीय एक लड़की के साथ कई महीनों तक कई बार कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जालुकबाड़ी पुलिस थाने के प्रभारी ऋतुज्योति नाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शहर के पांडु इलाके में हुई और 46 वर्षीय पड़ोसी पीड़ित के परिवार का परिचित था।
उन्होंने कहा, ‘‘लड़की के साथ मंगलवार को भी दुष्कर्म किया गया। फिर उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। उसने दावा किया कि आरोपी ने कई महीनों तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और उसे धमकाया।’’
नाथ ने बताया कि मंगलवार को नाबालिग की मेडिकल जांच की गई और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपराधी को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।’’
भाषा
यासिर नरेश
नरेश