असम पुलिस ने 24 बांग्लादेशियों को पकड़ा, वापस भेजा: हिमंत

असम पुलिस ने 24 बांग्लादेशियों को पकड़ा, वापस भेजा: हिमंत

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 12:23 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 12:23 PM IST

गुवाहाटी, 28 सिंतबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में कछार जिले में 24 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और उन्हें पड़ोसी देश वापस भेज दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि असम घुसपैठियों की पहचान करना और उन्हें वापस भेजना जारी रहेगा।

शर्मा ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘असम हमेशा उन भटके हुए यात्रियों की सेवा में तत्पर रहता है, जो हमारे राज्य को अपना राज्य समझने की भूल करते हैं और हम उन्हें तुरंत उनकी मातृभूमि बांग्लादेश वापस भेज देंगे।’

एक हिंदी गीत की पंक्तियों को दोहराते हुए उन्होंने लिखा, ‘घर लौट जा परदेसी, तेरा देश तुझे पुकारे रे।’ उन्होंने लिखा, ‘गुमशुदा यात्रियों, अलविदा’

हाल के महीनों में लगभग 500 कथित अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को असम से पड़ोसी देश वापस भेजा गया है।

शर्मा ने दावा किया कि राज्य सरकार घुसपैठ मुक्त असम के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक सप्ताह कम से कम 35-40 लोगों को वापस भेजा जा रहा है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले वर्ष पड़ोसी देश में अशांति शुरू होने के बाद से पूर्वोत्तर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है।

भाषा तान्या तान्या नोमान

नोमान