असम: यूपीपीएल नेता ब्रह्मा ने युवा पीढ़ी को महत्व नहीं दिये जाने का आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

असम: यूपीपीएल नेता ब्रह्मा ने युवा पीढ़ी को महत्व नहीं दिये जाने का आरोप लगाकर दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 04:44 PM IST

कोकराझार, 31 अगस्त (भाषा)बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) का प्रशासन देख रहे गठबंधन का नेतृत्व करने वाली यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) की युवा शाखा के वरिष्ठ नेता संगरंग ब्रह्मा ने परिषद चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उम्मीदवारों के चयन में युवा पीढ़ी को उचित महत्व नहीं दिया गया है।

यूपीपीएल की युवा इकाई के महासचिव ब्रह्मा ने पार्टी अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में दावा किया कि पार्टी की विचारधारा और कार्यप्रणाली में अंतर है।

उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को होने वाले बीटीसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय ‘‘युवा पीढ़ी को उचित महत्व और अवसर नहीं दिया गया है’’।

ब्रह्मा ने चिरांग दुआर सीट से काम्पा बोरगोयारी को उम्मीदवार बनाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं का ‘‘गंभीर अपमान’’ है, क्योंकि वह पहले भी इस क्षेत्र से हार चुके हैं, तब उन्होंने प्रतिद्वंद्वी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप