Narsinghpur News
नालबाड़ी, 24 दिसंबर (भाषा) असम के नलबाड़ी जिले में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल में क्रिसमस के आयोजन के दौरान तोड़फोड़ की और दुकानों में रखी त्योहार से जुड़ी सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संगठन के कुछ सदस्यों ने नलबाड़ी कस्बे में क्रिसमस के विरोध में प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया, ‘प्रदर्शनकारियों ने पनिगांव के सेंट मैरी स्कूल में घुसकर क्रिसमस के कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान तोड़फोड़ की। उन्होंने उत्सव के बैनर और पोस्टर जला दिए।’
अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल (वीएचपीबीडी) के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और स्कूल प्राधिकारियों को बृहस्पतिवार को परिसर में क्रिसमस न मनाने की चेतावनी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद वे नलबाड़ी कस्बे में क्रिसमस का सामान बेचने वाली विभिन्न दुकानों पर गए और कस्बे में जैन मंदिर के पास दुकानों के सामने कुछ सामानों में आग लगा दी।’
उन्होंने क्रिसमस का सामान बेचने वाले कई शॉपिंग मॉल और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामान जला दिए।
वीएचपीबीडी नलबाड़ी जिला सचिव भास्कर डेका ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां ईसाई त्योहार नहीं चाहते। भारतीय मूल की किसी भी त्योहार से संबंधित वस्तुओं का व्यापार करे। हम गैर-भारतीय मूल के किसी भी त्योहार के साथ व्यापार करना स्वीकार नहीं करते।’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
भाषा
राखी माधव
माधव