पणजी, छह अक्टूबर (भाषा) गोवा पुलिस ने सोमवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता रामा काणकोणकर ने पिछले महीने सात लोगों द्वारा किए गए हमले के मामले में अपने बयान में किसी राजनेता का नाम नहीं लिया है।
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राहुल गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पणजी पुलिस ने पिछले सप्ताह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में काणकोणकर का बयान दर्ज किया था। उन्हें 18 सितंबर को हुए हमले के बाद वहां भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि काणकोणकर ने एक आरोपी का नाम लिया और हमले में शामिल दो अन्य आरोपियों के बारे में बताया।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने किसी राजनेता का नाम लिया तो पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया है साथ ही कहा कि जांच जारी है।
पणजी के पास 18 सितंबर को कारनज़लेम में कुछ लोगों ने काणकोणकर पर हमला किया था। पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और वे फिलहाल कोलवले में केंद्रीय कारागार में हैं।
राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीति से जुड़े एक व्यक्ति के इशारे पर उन पर हमला किया गया।
गुप्ता ने कहा, ‘‘पीड़ित का बयान जांच के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें आरोपी का प्रत्यक्ष विवरण और अपराध से जुड़ी घटनाओं का क्रम है।’’
उन्होंने कहा कि बयान और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस इसमें शामिल लोगों के खिलाफ अदालत में एक मजबूत मामला पेश कर सकती है।
गुप्ता ने कहा कि काणकोणकर ने बताया कि हमले के दौरान, उन्होंने मिंगुएल नाम के एक आरोपी की पहचान की थी।
गुप्ता ने कहा, ‘‘ उन्होंने बताया कि मिंगुएल ने पहले भी दो बार उन पर हमला करने की कोशिश की थी और उन्होंने अपने बयान में उन दो घटनाओं की जानकारी भी दी। पीड़ित ने दो और लोगों का हुलिया बताया और कहा कि वह हमलावरों को पहचान सकते हैं।’’
भाषा शोभना पवनेश
पवनेश