ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में हिंदुओं पर हमले तथा मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए: सरकार

ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में हिंदुओं पर हमले तथा मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए: सरकार

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं।

विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि पिछले साल से अमेरिका में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के पांच और कनाडा में चार मामले सामने आए हैं।

शिवसेना (उबाठा) सांसद अनिल देसाई ने विदेश मंत्रालय से पूछा था कि क्या सरकार ने कुछ देशों में हिंदुओं पर ‘हमले’, उनके मंदिरों में ‘तोड़फोड़’ और उनसे ‘भेदभाव’ की घटनाओं पर ध्यान दिया है।

सिंह ने कहा, ‘‘ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में हिंदुओं पर हमले और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं। हालांकि, स्कॉटलैंड (यूके) में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। पिछले साल से अमेरिका में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के पांच और कनाडा में चार मामले सामने आए हैं।’’

विदेश मंत्रालय से यह भी पूछा गया कि क्या स्कॉटिश संसद में ऐसे ‘हिंदू विरोधी प्रयासों’ के खिलाफ कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।

सिंह ने कहा, ‘‘स्कॉटिश संसद में हिंदू-विरोधी भावना के विरुद्ध कोई प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन नहीं है।’’

विभिन्न देशों में हिंदू समुदाय के विरुद्ध इस तरह के भेदभाव का विरोध करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘जब भी ऐसे मामले हमारे संज्ञान में आते हैं, तो संबंधित संगठन और व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऐसे कृत्यों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के उद्देश्य से, हम तुरंत संबंधित देश की सरकार के समक्ष मामला उठाते हैं।’’

भाषा वैभव अविनाश

अविनाश