Live News and Updates 14th June 2025/ Image Credit: ANI
मुरैना -
मजार तोड़ने पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा
मोहन सरकार है, यह आरोपियों को बख्शेगी नहीं
मजार की तोड़फोड़ कर बगल में बीयर की बोतल फेंकी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
पुलिस की टीम शहर में लगे CCTV फुटेज खगालें
कोतवाली के TIT कॉम्प्लेक्स के पास बनी थी मजार
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने ED का पुतला दहन किया
ED द्वारा कांग्रेस नेता कवासी लखमा के घर और सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच किए जाने के विरोध में दहन किया पुतला
भाजपा सरकार की कठपुतली के रूप में काम कर रही है ED और IT विभाग- विकास उपाध्याय
अंबिकापुर
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
राजनीति में कौन क्या बोल ये ज्यादा मायने नहीं रखता
कश्यप जी क्या बोल रहे है इसका ख्याल रखना चाहिए
कश्यप को ही कह दिया जाए भाजपा आपका उपयोग कर रही है
आपसे कई ऐसी चीजें बुलवाती है जो आपत्तिजनक है
समाज के बारे में ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए
दीपक बैज को भी आपने धर्म परिवर्तित बता दिया
रायपुर....
आबकारी सरकारी दुकान में आबकारी विभाग की छापेमारी कार्यवाही में बड़ा खुलासा...
आबकारी विभाग की रातभर चली छापेमारी कार्यवाही में मिलावटी शराब की पेटियों का जखीरा बढ़ा...
आबकारी विभाग ने छापेमारी में बीती रात 179 पेटी मिलावटी शराब और 24 पेटी गोवा ब्रांड की बिना होलोग्राम की शराब की थी जब्त...
सुबह तक ये संख्या 203 पेटी मिलावटी शराब और 34 पेटी बिना होलोग्राम की शराब हुई जब्त...
प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों समेत एरिया सेल्स अधिकारी को हिरासत में लेकर आबकारी विभाग कर रहा है पूछताछ...
लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी का सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारी मौके से हुए है फरार...
आबकारी विभाग फरार प्लेसमेंट कर्मचारियों की कर रहा है तलाश...
प्लेसमेंट कंपनी की भी संलिप्तता की आबकारी विभाग कर रहा है जांच...
लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी से हुआ है मिलावटी शराब के काले खेल का खुलासा..
लॉर्ड्स-
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
27 सालों बाद ICC ट्रॉफी किया अपने नाम
WTC फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
1998 में पहली बार जीते थे चैंपियंस ट्रॉफी
एडन मारक्रम ने खेली 136 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 282 रन का दिया था लक्ष्य
जबलपुर -
फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेसी
कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प
पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
कांग्रेस का आरोप 4 महीने से तैयार है फ्लाईओवर
भाजपाइयों की खींचतान में नहीं हो रहा उद्घाटन
आज खुद कांग्रेसी उद्घाटन करने पहुंचे
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन(भाजपा) लोगों को बाबा साहब, संविधान और आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने बिहार में बाबा साहब अंबेडकर की कितनी प्रतिमाएं लगवाई हैं। हम अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। लालू यादव 78 साल की उम्र में 10 घंटे काम करते हैं, लोगों से मिलते हैं।"
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन(भाजपा) लोगों को बाबा साहब, संविधान और आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने बिहार में बाबा साहब अंबेडकर की कितनी प्रतिमाएं लगवाई हैं। हम अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। लालू यादव 78 साल की उम्र में 10 घंटे काम करते… pic.twitter.com/hoeHGdOnKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अहमदाबाद में हुई घटना बहुत दुखद है, यह देखकर दुख होता है और आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया? आज के समय में जब तकनीक इतनी उन्नत है... इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है, जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो..."
#WATCH | कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अहमदाबाद में हुई घटना बहुत दुखद है, यह देखकर दुख होता है और आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया? आज के समय में जब तकनीक इतनी उन्नत है... इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है, जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सच्चाई… pic.twitter.com/C7EnYG2AKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
ग्वालियर
सामाजिक न्याय सम्मेलन में विवादित बयान,
कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने दिया बयान,
आरएसएस चीफ भागवत अपने पिताजी बदल देंगे,
चलो आप पिताजी बदल लोगों, लेकिन क्या मां बदल पाओगे,
ऐसे ही अंबेडकर है, जो संविधान निर्माता है,
बीएन राव कहां से आ गए,
इन्हें केवल आरएसएस लायी है-
बाबा साहब को मानने वाले कमजोर है,
डराओगे डर जाएंगे, कत्ल करोगे चुप हो जाएंगें
तुम उनका वोट लेकर कुर्सी पर बैठ जाओगे, बलात्कार करोगे तब भी चुप रहेंगे,
लेकिन बाबा साहब के ऊपर उंगली उठाओगें, तो लहू बहा देगे- फूलसिंह बरैया
श्योपुर
फॉरेस्ट और प्रशासन की टीम पर पथराव
फॉरेस्ट और प्रशासन की 3 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
कब्जाधारियों ने वन कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी फॉरेस्ट और प्रशासन की टीम
घटना का वीडियो आया सामने
ओछापुरा थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। आज हमारे भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान हैं। मेरा मानना है कि 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने… pic.twitter.com/MtmXwygmJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
रायगढ़, अंबिकापुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा
अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई हो रही है
कार्रवाई से पहले नोटिस के माध्यम से अवसर देती है
अतिक्रमण से आमजनो को परेशानी होती है: साव
ED ने सुकमा कांग्रेस कार्यालय को अटैच की
मामले में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
BJP सरकार के इशारे पर एजेंसियां सीमा लांघ रही हैं
ED विरोध में कांग्रेस आज पुतला दहन कर रही है
सुकमा कांग्रेस भवन खर्च की जानकारी ED को दी थी
बदले की भावना से कांग्रेस भवन को अटैच की: बैज
कवर्धा: दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से किया था रेप
शहर में जिम ट्रेनिंग भी देता था आरोपी
आरोपी 6 साल से कर रहा था शरीरिक शोषण
दूसरे युवती से सगाई करने पर पीड़िता को पता चला
महिला थाना पुलिस ने की कारवाई
सांखली: गोवा CM प्रमोद सावंत ने GIST इंस्टीट्यूट का दौरा किया। उन्होंने बताया, "हमारे GIST इंस्टीट्यूट ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ साझेदारी में कौशल विकास के कई कोर्स शुरू किए हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल का विकास करें।"
#WATCH सांखली: गोवा CM प्रमोद सावंत ने GIST इंस्टीट्यूट का दौरा किया। उन्होंने बताया, "हमारे GIST इंस्टीट्यूट ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ साझेदारी में कौशल विकास के कई कोर्स शुरू किए हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल का… pic.twitter.com/tqhh4KMovk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है। वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है... हमारी पार्टी जनता की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है। इस बार हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे..."
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है। वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल… pic.twitter.com/ZHxXPhnPWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
विदिशा: गंजबासौदा में बड़ी कार्यवाही
खदान के पास रखी 342 जिलेटिन और 45 IED जब्त
SDM, तहसीलदार और बासौदा पुलिस ने की कार्रवाई
नियमों का पालन न करने पर की गई कार्रवाई
जब्त विस्फोटक और सामान की कीमत 16 लाख रु
देर रात कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार
देहात थाना क्षेत्र के चौरावर का मामला
रायपुर
NEET यूजी रिजल्ट जारी
राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी आए पहले नंबर पर
इंदौर के उत्कर्ष अवधिया सेकेंड रैंक पर
4 मई को हुआ था परीक्षा का आयोजन
राजधानी रायपुर में लगभग 27 सेंटर किए गए थे तैयार
20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया था भाग
NTA ने पहले 3 जून को प्रोविजनल आंसर की थी जारी
केशकाल: रासायनिक खाद के अवैध भंडारण पर कार्रवाई
बिना वैध दस्तावेज के 12,000 बोरी यूरिया खाद हुआ जप्त
जब्त खाद की कीमत करीब 31 लाख रुपए
केशकाल SDM ने गोदाम समेत 3 ट्रकों को किया सीज
बीती रात पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
केशकाल अनुविभाग के गमरी गांव का मामला
भिलाई: सेक्सटॉर्शन का मामला आया सामने
ब्लेकमेलर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड
घरवालों ने बताया कल शाम भी किसी अकाउंट में भेजे पैसे
कई दिनों से था परेशान था युवक
वैशालीनगर थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा, "अहमदाबाद में जो दुर्घटना हुई वह निश्चित रूप से दुखद है। हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तुरंत टीमों को इलाज के लिए भेजा। यह दुर्घटना दुखद है। हम मृतकों के परिजनों के दुख में शामिल हैं, पूरा देश उनके साथ है।"
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा, "अहमदाबाद में जो दुर्घटना हुई वह निश्चित रूप से दुखद है। हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तुरंत टीमों को इलाज के लिए… pic.twitter.com/98g2siio9a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
मुरैना: असामाजिक तत्वों ने मजार को तोड़ा
लोहे के हथौड़े से मजार की तोड़फोड़ कर बीयर की बोतल फेंकी
मजार की देखरेख करने वालों ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
कोतवाली थाने के TITकॉम्प्लेक्स के पास बनी थी मजार
इंदौर
बनारस बस स्टैंड का सीसीटीवी चेक करवाएं
मैने सोनम को दो लड़कों के साथ बनारस में देखा था
दो लोगों ने बस में बैठाया था
मुंह को कपड़े से ढक रही थी
रात 11 बजे गाजीपुर वाली बस में बैठी थी
सोनम ने मैंगो जूस पिया था
मैं गाजीपुर की सैदपुर की रहने वाली हूं
एक भाई की जान गई हैं मैं भी राजा की बहन जैसी हूं
मैं आप लोगों की मदद करूंगी
ऑडियो भेजा है
40 रुपए की मैंगो जूस का पैकेट लिया था सोनम ने
11 बजकर 23 मिनट पर मैंने सोनम की बस से जाते हुए देखा था
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर की रहने वाली अनजान लड़की ने किया बड़ा खुलासा
राजा के भाई सचिन रघुवंशी के पास आया था फोन
IBC 24 के पास ऑडियो मौजूद
बनारस से गोरखपुर जाने वाली उत्तर प्रदेश डिपो वाली बस में सोनम बैठी थी
शिलांग पुलिस को राजा के परिवार ने दिया ऑडियो
शिलांग पुलिस अनजान नंबर से आए फोन की छानबीन में जुटी
भोपाल
ATS की कार्रवाई में पकड़े गए सिमी आतंकियों से मिले इनपुट के बाद NIA ने की कार्रवाई
मोहसिन नाम युवक को NIA ने हिरासत में लिया था
16 जून तक रिमांड पर लेकर NIA कर रही मोहसिन से पूछताछ
अशोका गार्डन और ऐशबाग इलाकके में NIA ने दी दबिश
सुकमा कांग्रेस भवन, लखमा और बेटे की सम्पत्ति अटैच
केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा
ED ने दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई की है
प्रदेश को लूटने वालों पर कार्रवाई हुई है
कांग्रेस ने आदिवासी को मोहरा बनाकर षडयंत्र किया
आदिवासी समाज को पीड़ा हुई है
कांग्रेस आदिवासी समाज से माफी मांगे: केदार
वायनाड (केरल): अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बहुत लोगों ने जान गंवाई हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इसकी जांच हो। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जांच एजेंसियां देश को बताएंगी कि ये हादसा किस कारण से हुआ है। भविष्य में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जो सुधारक उपाय जरूरी हों, वो उपाए किए जाएं।"
वन मंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
BJP सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में काम करती है
इसी माह के अंत तक चरण पादुका योजना शुरू होगी
कांग्रेस सरकार ने चरण पादुका योजना को रोक दी थी
रायपुर
टिकरापारा इलाके में चोरीछिपे रह रहा बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार
बांग्लादेशी मो.दिलावर खान उसकी पत्नी परवीन बेगम समेत नाबालिग बच्चे के साथ गिरफ्तार
धर्मनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहा रहा था बांग्लादेशी परिवार
फर्जी दस्तावेज तैयार कर रह रहा था बांग्लादेशी परिवार
अंडा ठेला लगाकर करता था जीवन यापन
मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज बांग्लादेश के मूल निवासी है परिवार
टिकरापारा थाना पुलिस की कार्यवाही
अहमदाबाद: विमान हादसा अपडेट
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी
मरने वालों की संख्या हुई 274
सुबह 10.30 बजे होगी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक
बीजे मेडिकल कॉलेज से 230 DNA सैंपल कलेक्ट किए गए
Today Live News and Updates 14th June 2025: दिल्ली- अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज पीसी की। जिसमें उन्होंने बताया कि, 650 फीट की ऊंचाई पर खराबी आई थी और एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हादसा हुआ है। वहीं हादसे के जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित हुई है। हर पहलू पर विमान हादसे पर जांच जारी है। उन्होंने ये भी बताया कि, पायलट ने इमरजेंसी सिग्नल भेजा था। अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए है। वहीं ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। मैंने घटना स्थल का दौरा किया। साथ ही कहा कि, एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी।
Today Live News and Updates 14th June 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पचमढ़ी पहुंचे। जहां वे बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। वहीं बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग में सांसद विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि, सभी मंत्री,सांसद और विधायकों ने कहा कि, बीजेपी में लगातार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होता है। इससे हमें संगठन और सरकार की बारीकियां सीखने का मौका मिलता है, जिसका फायदा न केवल हम लोगों को बल्कि आने वाले समय में जनता को भी होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह शिविर भी बेहद खास है क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।
Today Live News and Updates 14th June 2025: गुजरात: अहमदाबाद में सामने आये भीषण हवाई हादसे में अबतक करीब 300 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू दल ने ज्यादातर लोगों के जले हुए शव बरामद कर लिए है। परिजनों का डीएनए सेम्पल लिया जा रहा है ताकि शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया जा सके।
Today Live News and Updates 14th June 2025: इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने जानकारी दिया है कि, एयर इण्डिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान AI-171 का ब्लैकबॉक्स यानी फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर मेडिकल हॉस्टल परिसर के विमान के मलबे से बरामद कर लिया है। ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि विमान के क्रैश होने की असल वजहों से पर्दा उठा सकेगा।
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: दुर्घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद
तकनीकी रूप से Flight Data Recorder के रूप में जाना जाने वाला #BlackBox में उड़ान की गति, ऊंचाई, इंजन का प्रदर्शन और कॉकपिट ऑडियो जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। #AhmedabadPlaneCrash | #PlaneCrash pic.twitter.com/2WIAXNIrck
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 13, 2025
मुरैना -
मजार तोड़ने पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने कहा
मोहन सरकार है, यह आरोपियों को बख्शेगी नहीं
मजार की तोड़फोड़ कर बगल में बीयर की बोतल फेंकी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
पुलिस की टीम शहर में लगे CCTV फुटेज खगालें
कोतवाली के TIT कॉम्प्लेक्स के पास बनी थी मजार
रायपुर ब्रेकिंग
कांग्रेस ने ED का पुतला दहन किया
ED द्वारा कांग्रेस नेता कवासी लखमा के घर और सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच किए जाने के विरोध में दहन किया पुतला
भाजपा सरकार की कठपुतली के रूप में काम कर रही है ED और IT विभाग- विकास उपाध्याय
अंबिकापुर
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
राजनीति में कौन क्या बोल ये ज्यादा मायने नहीं रखता
कश्यप जी क्या बोल रहे है इसका ख्याल रखना चाहिए
कश्यप को ही कह दिया जाए भाजपा आपका उपयोग कर रही है
आपसे कई ऐसी चीजें बुलवाती है जो आपत्तिजनक है
समाज के बारे में ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए
दीपक बैज को भी आपने धर्म परिवर्तित बता दिया
रायपुर....
आबकारी सरकारी दुकान में आबकारी विभाग की छापेमारी कार्यवाही में बड़ा खुलासा...
आबकारी विभाग की रातभर चली छापेमारी कार्यवाही में मिलावटी शराब की पेटियों का जखीरा बढ़ा...
आबकारी विभाग ने छापेमारी में बीती रात 179 पेटी मिलावटी शराब और 24 पेटी गोवा ब्रांड की बिना होलोग्राम की शराब की थी जब्त...
सुबह तक ये संख्या 203 पेटी मिलावटी शराब और 34 पेटी बिना होलोग्राम की शराब हुई जब्त...
प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों समेत एरिया सेल्स अधिकारी को हिरासत में लेकर आबकारी विभाग कर रहा है पूछताछ...
लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी का सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारी मौके से हुए है फरार...
आबकारी विभाग फरार प्लेसमेंट कर्मचारियों की कर रहा है तलाश...
प्लेसमेंट कंपनी की भी संलिप्तता की आबकारी विभाग कर रहा है जांच...
लालपुर कंपोजिट शराब भट्टी से हुआ है मिलावटी शराब के काले खेल का खुलासा..
लॉर्ड्स-
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
27 सालों बाद ICC ट्रॉफी किया अपने नाम
WTC फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
1998 में पहली बार जीते थे चैंपियंस ट्रॉफी
एडन मारक्रम ने खेली 136 रन की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 282 रन का दिया था लक्ष्य
जबलपुर -
फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेसी
कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प
पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
कांग्रेस का आरोप 4 महीने से तैयार है फ्लाईओवर
भाजपाइयों की खींचतान में नहीं हो रहा उद्घाटन
आज खुद कांग्रेसी उद्घाटन करने पहुंचे
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन(भाजपा) लोगों को बाबा साहब, संविधान और आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने बिहार में बाबा साहब अंबेडकर की कितनी प्रतिमाएं लगवाई हैं। हम अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। लालू यादव 78 साल की उम्र में 10 घंटे काम करते हैं, लोगों से मिलते हैं।"
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन(भाजपा) लोगों को बाबा साहब, संविधान और आरक्षण से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव ने बिहार में बाबा साहब अंबेडकर की कितनी प्रतिमाएं लगवाई हैं। हम अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। लालू यादव 78 साल की उम्र में 10 घंटे काम करते… pic.twitter.com/hoeHGdOnKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अहमदाबाद में हुई घटना बहुत दुखद है, यह देखकर दुख होता है और आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया? आज के समय में जब तकनीक इतनी उन्नत है... इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है, जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो..."
#WATCH | कन्नौज, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अहमदाबाद में हुई घटना बहुत दुखद है, यह देखकर दुख होता है और आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो गया? आज के समय में जब तकनीक इतनी उन्नत है... इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है, जब जांच रिपोर्ट आएगी तो सच्चाई… pic.twitter.com/C7EnYG2AKt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
ग्वालियर
सामाजिक न्याय सम्मेलन में विवादित बयान,
कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने दिया बयान,
आरएसएस चीफ भागवत अपने पिताजी बदल देंगे,
चलो आप पिताजी बदल लोगों, लेकिन क्या मां बदल पाओगे,
ऐसे ही अंबेडकर है, जो संविधान निर्माता है,
बीएन राव कहां से आ गए,
इन्हें केवल आरएसएस लायी है-
बाबा साहब को मानने वाले कमजोर है,
डराओगे डर जाएंगे, कत्ल करोगे चुप हो जाएंगें
तुम उनका वोट लेकर कुर्सी पर बैठ जाओगे, बलात्कार करोगे तब भी चुप रहेंगे,
लेकिन बाबा साहब के ऊपर उंगली उठाओगें, तो लहू बहा देगे- फूलसिंह बरैया
श्योपुर
फॉरेस्ट और प्रशासन की टीम पर पथराव
फॉरेस्ट और प्रशासन की 3 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
कब्जाधारियों ने वन कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
अतिक्रमण हटाने पहुंची थी फॉरेस्ट और प्रशासन की टीम
घटना का वीडियो आया सामने
ओछापुरा थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। आज हमारे भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान हैं। मेरा मानना है कि 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी..."
#WATCH दिल्ली: अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने… pic.twitter.com/MtmXwygmJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
रायगढ़, अंबिकापुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा
अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्रवाई हो रही है
कार्रवाई से पहले नोटिस के माध्यम से अवसर देती है
अतिक्रमण से आमजनो को परेशानी होती है: साव
ED ने सुकमा कांग्रेस कार्यालय को अटैच की
मामले में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा
BJP सरकार के इशारे पर एजेंसियां सीमा लांघ रही हैं
ED विरोध में कांग्रेस आज पुतला दहन कर रही है
सुकमा कांग्रेस भवन खर्च की जानकारी ED को दी थी
बदले की भावना से कांग्रेस भवन को अटैच की: बैज
कवर्धा: दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से किया था रेप
शहर में जिम ट्रेनिंग भी देता था आरोपी
आरोपी 6 साल से कर रहा था शरीरिक शोषण
दूसरे युवती से सगाई करने पर पीड़िता को पता चला
महिला थाना पुलिस ने की कारवाई
सांखली: गोवा CM प्रमोद सावंत ने GIST इंस्टीट्यूट का दौरा किया। उन्होंने बताया, "हमारे GIST इंस्टीट्यूट ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ साझेदारी में कौशल विकास के कई कोर्स शुरू किए हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल का विकास करें।"
#WATCH सांखली: गोवा CM प्रमोद सावंत ने GIST इंस्टीट्यूट का दौरा किया। उन्होंने बताया, "हमारे GIST इंस्टीट्यूट ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ साझेदारी में कौशल विकास के कई कोर्स शुरू किए हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल का… pic.twitter.com/tqhh4KMovk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है। वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है... हमारी पार्टी जनता की बात करती है और सबको साथ लेकर चलती है। इस बार हम सब मिलकर नया बिहार बनाएंगे..."
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि हम मंगली लाल मंडल के प्रस्तावक रहे हैं, उनका प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नामांकन हुआ है। वे बहुत अनुभवी नेता हैं... समाजवादी राजनीति को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, हम सभी खुश हैं कि आज मंगली लाल… pic.twitter.com/ZHxXPhnPWJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
विदिशा: गंजबासौदा में बड़ी कार्यवाही
खदान के पास रखी 342 जिलेटिन और 45 IED जब्त
SDM, तहसीलदार और बासौदा पुलिस ने की कार्रवाई
नियमों का पालन न करने पर की गई कार्रवाई
जब्त विस्फोटक और सामान की कीमत 16 लाख रु
देर रात कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार
देहात थाना क्षेत्र के चौरावर का मामला
रायपुर
NEET यूजी रिजल्ट जारी
राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी आए पहले नंबर पर
इंदौर के उत्कर्ष अवधिया सेकेंड रैंक पर
4 मई को हुआ था परीक्षा का आयोजन
राजधानी रायपुर में लगभग 27 सेंटर किए गए थे तैयार
20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया था भाग
NTA ने पहले 3 जून को प्रोविजनल आंसर की थी जारी
केशकाल: रासायनिक खाद के अवैध भंडारण पर कार्रवाई
बिना वैध दस्तावेज के 12,000 बोरी यूरिया खाद हुआ जप्त
जब्त खाद की कीमत करीब 31 लाख रुपए
केशकाल SDM ने गोदाम समेत 3 ट्रकों को किया सीज
बीती रात पुलिस एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
केशकाल अनुविभाग के गमरी गांव का मामला
भिलाई: सेक्सटॉर्शन का मामला आया सामने
ब्लेकमेलर से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड
युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड
घरवालों ने बताया कल शाम भी किसी अकाउंट में भेजे पैसे
कई दिनों से था परेशान था युवक
वैशालीनगर थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा, "अहमदाबाद में जो दुर्घटना हुई वह निश्चित रूप से दुखद है। हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तुरंत टीमों को इलाज के लिए भेजा। यह दुर्घटना दुखद है। हम मृतकों के परिजनों के दुख में शामिल हैं, पूरा देश उनके साथ है।"
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कहा, "अहमदाबाद में जो दुर्घटना हुई वह निश्चित रूप से दुखद है। हमारे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी तुरंत टीमों को इलाज के लिए… pic.twitter.com/98g2siio9a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
मुरैना: असामाजिक तत्वों ने मजार को तोड़ा
लोहे के हथौड़े से मजार की तोड़फोड़ कर बीयर की बोतल फेंकी
मजार की देखरेख करने वालों ने की पुलिस से शिकायत
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
कोतवाली थाने के TITकॉम्प्लेक्स के पास बनी थी मजार
इंदौर
बनारस बस स्टैंड का सीसीटीवी चेक करवाएं
मैने सोनम को दो लड़कों के साथ बनारस में देखा था
दो लोगों ने बस में बैठाया था
मुंह को कपड़े से ढक रही थी
रात 11 बजे गाजीपुर वाली बस में बैठी थी
सोनम ने मैंगो जूस पिया था
मैं गाजीपुर की सैदपुर की रहने वाली हूं
एक भाई की जान गई हैं मैं भी राजा की बहन जैसी हूं
मैं आप लोगों की मदद करूंगी
ऑडियो भेजा है
40 रुपए की मैंगो जूस का पैकेट लिया था सोनम ने
11 बजकर 23 मिनट पर मैंने सोनम की बस से जाते हुए देखा था
उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर की रहने वाली अनजान लड़की ने किया बड़ा खुलासा
राजा के भाई सचिन रघुवंशी के पास आया था फोन
IBC 24 के पास ऑडियो मौजूद
बनारस से गोरखपुर जाने वाली उत्तर प्रदेश डिपो वाली बस में सोनम बैठी थी
शिलांग पुलिस को राजा के परिवार ने दिया ऑडियो
शिलांग पुलिस अनजान नंबर से आए फोन की छानबीन में जुटी
भोपाल
ATS की कार्रवाई में पकड़े गए सिमी आतंकियों से मिले इनपुट के बाद NIA ने की कार्रवाई
मोहसिन नाम युवक को NIA ने हिरासत में लिया था
16 जून तक रिमांड पर लेकर NIA कर रही मोहसिन से पूछताछ
अशोका गार्डन और ऐशबाग इलाकके में NIA ने दी दबिश
सुकमा कांग्रेस भवन, लखमा और बेटे की सम्पत्ति अटैच
केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा
ED ने दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई की है
प्रदेश को लूटने वालों पर कार्रवाई हुई है
कांग्रेस ने आदिवासी को मोहरा बनाकर षडयंत्र किया
आदिवासी समाज को पीड़ा हुई है
कांग्रेस आदिवासी समाज से माफी मांगे: केदार
वायनाड (केरल): अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बहुत लोगों ने जान गंवाई हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इसकी जांच हो। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जांच एजेंसियां देश को बताएंगी कि ये हादसा किस कारण से हुआ है। भविष्य में लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जो सुधारक उपाय जरूरी हों, वो उपाए किए जाएं।"
वन मंत्री केदार कश्यप ने दी जानकारी
BJP सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में काम करती है
इसी माह के अंत तक चरण पादुका योजना शुरू होगी
कांग्रेस सरकार ने चरण पादुका योजना को रोक दी थी
रायपुर
टिकरापारा इलाके में चोरीछिपे रह रहा बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार
बांग्लादेशी मो.दिलावर खान उसकी पत्नी परवीन बेगम समेत नाबालिग बच्चे के साथ गिरफ्तार
धर्मनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहा रहा था बांग्लादेशी परिवार
फर्जी दस्तावेज तैयार कर रह रहा था बांग्लादेशी परिवार
अंडा ठेला लगाकर करता था जीवन यापन
मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज बांग्लादेश के मूल निवासी है परिवार
टिकरापारा थाना पुलिस की कार्यवाही
अहमदाबाद: विमान हादसा अपडेट
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी
मरने वालों की संख्या हुई 274
सुबह 10.30 बजे होगी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक
बीजे मेडिकल कॉलेज से 230 DNA सैंपल कलेक्ट किए गए