‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ को तेलंगाना सरकार के ”गदर फिल्म पुरस्कार’ के लिए चुना गया

'बाहुबली' और 'आरआरआर' को तेलंगाना सरकार के ''गदर फिल्म पुरस्कार' के लिए चुना गया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 05:27 PM IST

हैदराबाद, 30 मई (भाषा) तेलंगाना सरकार द्वारा वर्ष 2014 से 2023 के लिए घोषित गदर फिल्म पुरस्कारों के वास्ते चयनित फिल्मों में दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ और ‘आरआरआर’ को भी शामिल किया गया है।

पुरस्कार चयन समिति के अध्यक्ष और दिग्गज अभिनेता व निर्माता मुरली मोहन ने शुक्रवार को छह अन्य पुरस्कार विजेताओं के नाम भी घोषित किए।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए ‘बाहुबली – द कन्क्लूजन’ को चुना गया, जबकि वर्ष 2021 के लिए पहला स्थान ‘आरआरआर’ को दिया गया।

‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार को ‘बी एन रेड्डी फिल्म पुरस्कार (तेलुगु फिल्म निर्देशक)’ के लिए चुना गया है।

दिग्गज अभिनेता व निर्माता मुरली मोहन ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार के लिए ‘कल्कि 2898 एडी’ चुनी गई है, जबकि तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ में उत्कृष्ट अभिनय के लिए ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवॉर्ड्स (जीटीएफए) 2024’ में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता के रूप में चुना गया है।

भाषा योगेश माधव

माधव