काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बागोरी रेंज पर्यटकों के लिए फिर से खुला

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का बागोरी रेंज पर्यटकों के लिए फिर से खुला

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 06:57 PM IST

गुवाहाटी, 26 सितंबर (भाषा) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बागोरी (पश्चिमी) रेंज को शुक्रवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगांव जिले में बागोरी रेंज को इसलिए खोला गया ताकि पर्यटक दूर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान वहां जा सकें।

काजीरंगा से लोकसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा ने फीता काटकर पार्क को दोबारा पर्यटकों के लिए खोला। इस मौके पर खुमताई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मृणाल सैकिया, उद्यान निदेशक सोनाली घोष, नगांव के उपायुक्त देवाशीष शर्मा तथा वरिष्ठ वन एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

उद्यान खोलने से पहले असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि अभी नौ किलोमीटर लंबे मार्ग पर ही जीप सफारी की अनुमति दी गई है। गोलाघाट जिले में स्थित कोहौरा (केंद्रीय) रेंज अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में और हाथी सफारी एक नवंबर से शुरू होने की संभावना है।

उद्यान मई में पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

इससे पहले, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि इस साल उद्यान को समय से पहले खोला जा रहा है ताकि ‘‘पर्यटकों के पूजा उत्सव के अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘हम आप सभी को असम के गौरव काजीरंगा की समृद्ध जैव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य में इस मौके का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे को लेकर प्रसिद्ध है। यहां बाघ, हाथी, जंगली भैंसा, हिरण की चार प्रजातियां, अनेक पक्षी, जलीय जीव और तितलियां भी पाई जाती हैं।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश