नई दिल्लीः singer Vaishali Made’s फिल्म बाजीराव मस्तानी के सॉन्ग ‘पिंगा’ की सिंगर वैशाली माडे ने फेसबुक पर एक सनसनीखेज खुलासा किया है। फेसबुक पर उन्होंने लिखा है कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है। सिंगर वैशाली माडे ने अपने पोस्ट में ना सिर्फ अपने खिलाफ हत्या की साजिश होने की बात कही बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि वो जानती हैं ये कौन लोग हैं। फेसबुक पर बहुत छोटी से पोस्ट पर उन्हें बड़ी साजिश की तरफ इशारा किया है। वैशाली ने ये भी कहा कि वो 2 दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साजिश करने वालों को एक्सपोज करेंगी।
singer Vaishali Made’s आपको बता दें कि वैशाली माडे कुछ महीने पहले राजनीति जॉइन कर ली थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनका अपनी पार्टी एनसीपी में स्वागत किया था। इस मामले में कोई राजनीतिक एंगल है या व्यक्तिगत ये अभी स्पष्ट नहीं है। वैशाली सारेगामा की भी विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने कलंक फिल्म का गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ भी गाया था। उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। वो मराठी सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं। उन्होंने वहां कई बेहतरीन गाने गाए हैं।
Read more : सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, लिए गए ये बड़े फैसले
वेरिफाइड नहीं है वैशाली माडे का अकाउंट
वैशाली माडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपनी जान का खतरा बचा है। हालांकि जिस अकाउंट से उन्होंने ये पोस्ट शेयर किया है वह वेरिफाइड अकाउंट नहीं है। लेकिन उनके इस पेज को उनका ऑफिशियल पेज बताया जा रहा है। इस पेज पर उन्हें 149K लोग फॉलो करते हैं।
परदेसिया’ भी गाया था।