इस बैंक ने किया ऐलान, अडानी को चाहिए अगर लोन तो देने को हैं तैयार, उतार-चढ़ाव से नहीं हैं कोई दिक्कत

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 10:34 AM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 10:34 AM IST

Bank of Baroda and Adani Group : अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। इसका खामियाजा खुद समूह के चेयरमेन गौतम अडानी को भुगतना पड़ा था। वैश्विक अमीरों की सूची वह खिसक कर नीचे आ गए। भारत में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर पहले ही हंगामा मचा हुआ है। कहा जा रहा हैं की जिन वित्तीय संस्थाओ और बैंको ने अडानी समूह को कर्ज दिया हैं वह डूब सकते हैं। इस पूरे मामले की जाँच के लिए विपक्षी दल सरकार से जेपीसी के गठन की मांग पर अड़े हैं।

आज फुलेरा दूज पर राधाकृष्ण की पूजा करने से दांपत्य जीवन होगा खुशहाल, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि 

Bank of Baroda and Adani Group : जाहिर हैं ऐसे विपरीत हालात में अडानी समूह संदेह की नजर से देखा जा रहा हैं। खासकर बड़े बैंको को लग रहा हैं की अगर इस वक़्त में अडानी समूह में निवेश किया तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ोदा का मानना है की वह अडानी समूह के शेयरों में आये उतार-चढ़ाव से चिंतित नहीं हैं और अगर समूह चाहे तो वह अब भी उन्हें कर्ज देने के लिए तैयार हैं।

‘अमृत सिद्धि योग’ बनने से इन 3 राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, धनलाभ के साथ बनेंगे तरक्की के प्रबल योग 

Bank of Baroda and Adani Group : बीओबी के एमडी संजीव चड्ढा का कहना हैं की “अगर अडानी ग्रुप बैंक के अंडरराइट्स को पूरा करता हैं तो हम उन्हें और भी कर्ज देने के लिए तैयार हैं। हम अडानी समूह के बाजार में आये उतर-चढ़ाव से परेशान नहीं हैं”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें