Bank Holiday In January 2025 । Image Credit: IBC24 File Image
Banks closed for 15 days in September: नईदिल्ली। आने वाले सितंबर महीने में काफी दिन बैंक बंद रहेंगे। हालाकि यह अवकाशन अलग अलग जगहों पर अलग अलग दिन हैं। इस महीने किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे इसकी सूची हम आपको दिखा रहे हैं। सूची के अनुसार कुल 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जिसमें शनिवार और रविवार का अवकाश भी शामिल हैं।
3 सितंबर: रविवार
6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश: जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
9 सितंबर: दूसरा शनिवार
10 सितंबर: दूसरा रविवार
17 सितंबर: रविवार
18 सितंबर को बैंक अवकाश: वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी
22 सितंबर को बैंक अवकाश: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
24 सितंबर: रविवार
25 सितंबर को बैंक अवकाश: श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश: मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार
read more: Top 5 PM: कुल्लू में लैंडस्लाइड के चलते बड़ा हादसा। 5 Anchor 25 News | MP-CG Latest News