छत्रपति संभाजीनगर, दो सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले के प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर मराठा आरक्षण आंदोलन के संबंध में दर्ज लगभग 400 मामलों की समीक्षा करने और आठ दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिले के पुलिस अधीक्षक और उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) को पत्र लिखा है।
अधिकारी ने अपने पत्र में कहा है कि आरक्षण आंदोलन (अगस्त और सितंबर 2023 से) के संबंध में दर्ज लगभग 400 मामले समीक्षा के लिए लंबित हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लिया जाएगा।
मराठा समुदाय की आरक्षण की मांग से संबंधित मुद्दों पर बनी कैबिनेट उप-समिति ने इन अपराधों के संबंध में 20 दिनों के भीतर राज्य के गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपने का फैसला किया है।
पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मामलों की समीक्षा की जानी चाहिए और बिना किसी देरी के आठ दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाए।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा