Kamalnath Support State Employee DA Hike Demand
DA Hike Latest Update: उत्तर प्रदेश। दीपावली को देश के सबसे बड़े त्योहार के रूप में माना जाता है। वहीं, दिवाली के पास आते ही कर्मचारियों को बोनस मिलने की आस रहती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें कि योगी सरकार दिवाली में कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में है। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी घोषणा कर सकती है।
DA Hike Latest Update: बताया जा रहा है कि दशहरे के बाद सचिवालय खुलने पर बोनस और महंगाई भत्ता दिए जाने की फाइल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारी और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा।
DA Hike Latest Update: बता दें कि अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस केंद्र सरकार की तय दर के अनुसार दिया जाता है। इसके मुताबिक, प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपए बोनस मिलेगा। वहीं, जुलाई 2023 से 4 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा होने पर राज्य कर्मचारियों को डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा।