Ahmedabad Plane Crash News/Image Credit: IBC24
Ahmedabad Plane Crash News: गुजरात। अहमदाबाद के मेघानी इलाके में एयर इंडिया का पैसेंजर विमान क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्लेन में 242 लोग सवार थे। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। जानकारी के मुताबिक, यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। इसी बीच अब एक बड़ा अपडोट सामने आ रहा है। बता दें कि, क्रैश से पहले पायलट ने ATC को सिग्नल भेजा था, जो कि खतरे का अंदेशा बता रहा था। ATC ने एक मिनट के भीरत कॉल का जवाब भी दिया लेकिन फिर पायलट से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर दूर हुआ हादसा
बता दें कि, एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बता दें कि, प्लेन जिस बिल्डिंग पर गिरा, वो मेडिकल कॉलेज हॉस्टल है। यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स रहते हैं. ऐसे में कई स्टूडेंट्स के भी हताहत होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. जान जाने की भी आशंका है। वहीं, इस हादसे को देखते हुए सिविल अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट के पास ही सिविल अस्पताल है, जहां के सभी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।
पीएम मोदी ने ली जानकारी
पीएम मोदी ने एविएशन मिनिस्टर से बातचीत कर अहमदाबाद में हुए हादसे की जानकारी ली है। मंत्री ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि वह जमीन पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। प्रधान मंत्री ने मंत्री को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जाए और स्थिति पर नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा गया है। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।